बीकानेर। जिले के लूणकरनसर तहसील थाना क्षेत्र में एक महिला ने एक घर में घुसकर संदुक के ताले तोडक़र सोने के आभूषण चोरी कर ले गई है। पुलिस ने बताया कि लूणकरनसर के वार्ड नंबर 16 चौधरी कॉलोनी में रहने वाले विजय सिंह पुत्र सुलतान सिंह भाटी ने सुमन कंवर पत्नी स्व. पन्ने सिंह व सुशिल सिंह पुत्र पन्ने जिला चुरु ने मिलकर परिवादी के घर से सुंदक का ताला तोडक़र 5 भरी सोने के आभूषण कान के बाले रखड़ी व 2 लाख रुपये नगदी चोरी कर ले गये है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच बजरंगज लाल सउनि को दी गई है।