बीकानेर@ कल सोलर प्लांट पर हुए जानलेवा हमले में घायल युवक ने दम तोड़ दिया है। कल नूरसर में सोलर प्लांट में ठेकेदारी की चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें 4 लोग घायल हो गए थे। जिनकों पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था। आज इलाज के दौरान घायल युवक हाकम अली पुत्र मुराद अली भुट्टों की मौत हो गयी हैं।
शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक हाकम अली सदर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी हैं। उल्लेखनीय है कि कल नूरसर में सोलर प्लांट के लिए चल रहे निर्माण कार्य मे ंट्रेक्टर और गाडियां लगाने के विवाद केा लेकर दो ठेकेदारों के बीच लम्बे समय से चला आ रहा विवाद कल मारपीट में बदल गया था। इस दोरान दोनो गुटों की और से मारपीट की गयी थी।