शिव दल द्वारा गंगाशहर हॉस्पिटल को 24 चालू करवाने को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्रधानचार्य को दिया अंतिम ज्ञापन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर।शिव दल द्वारा गंगाशहर हॉस्पिटल को 24 चालू करवाने को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्रधानचार्य को दिया अंतिम ज्ञापन। शिव दल के हेमन्त कातेला ने बताया की लगभग पिछले एक वर्ष से हमारे दल से गंगाशहर हॉस्पिटल को 24 घण्टे चालू करवाने की मांग को उठाया जा रहा है, इस संबंध मे लगातार आपको पत्र दिये जा रहे लेकिन एक वर्ष उपरांत भी जनहित को ध्यान मे रखते हुवे आपके द्वारा सिर्फ मीडिया मे देने के अलावा धरातल पर इस संबध मे कोई कार्यवाही नही की गयी है।
कातेला ने कहा अगर गंगाशहर हॉस्पिटल को 24 घण्टे चालू करने हेतु जब तक स्थाई व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा नही की जाती तब तक आपके स्तर से डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ को कार्यव्यवस्था / प्रतिनियुक्ति के तहत तत्काल आदेश जारी करावे अन्यथा 3 दिन बाद हमारे द्वारा धरना दिया जायेगा और उसकी जिमेदारी आपकी और प्रशासन की होगी इस दौरान शिव दल के पुखराज नायक , स्वरुप सिंह , विकास मारू ,धर्मेंद्र सिंह , अभय बारूपाल , गोपाल जोशी, दीपांशु , सुरेश , रोहित , नारायण , सीपू, सुनी , राहुल और NSP महाविद्यालय के छात्र आदि मौजूद रहे।
Labels: #बीकानेर



0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home