जान से मारने की नियत से तेजाब से भरी बोतल फेंकी
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। सास-ससुर को जान से मारने की नियत से उन पर तेजाब से भरी बोतल फेंकने का दिलचस्प मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस मामले में ससुर ने दामाद को नामजद किया है। मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक भानीराम ने बताया कि इस आशय की रिपोर्ट जयपुर रोड देवनगर निवासी ताराचन्द मीणा पुत्र बहादुर सिंह ने थाने में दी है।रिपोर्ट के मुताबिक मामला 18 जुलाई का बताया जाता है। रिपोर्ट में ससुर ताराचन्द ने अपने दामाद बागावास हाल इन्दिरा गांधी नगर जयपुर में रहने वाले विक्रम सिंह मीणा पुत्र जयराम मीणा पर आरोप लगाया है। आरोप है कि दामाद विक्रम सिंह ने उसको व उसकी पत्नी को जान से मारने की नियत से उन पर तेजाब से भरी बोतल फेंकी। गनीमत रही बोतल उनको नहीं लगी, मगर उसकी खिडक़ी के शीशे टूटकर चकनाचूर हो गए। पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home