Friday, July 22, 2022

जिला कलक्टर ने रीट संबंधी व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 22 जुलाई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार रात रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, वेटरनरी कॉलेज और बिश्नोई धर्मशाला में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने परीक्षार्थियों के परिवहन, ठहरने और खाने संबंधी इंतजामों को देखा। परीक्षार्थियों से बातचीत करते हुए व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया। हैल्प डेस्क को प्रभावी तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए तथा कहा कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए। उन्होंने परीक्षार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर धर्मशालाओं में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। निःशुल्क भोजन पैकेट वितरण संबंधी व्यवस्था देखी। इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं के लिए अधिकृत अधिकारी प्रभावी मॉनिटरिंग करें। रेलवे स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वारों पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिड़दा और एचसीएम रीपा के अतिरिक्त निदेशक अरुण प्रकाश शर्मा साथ रहे।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home