Friday, June 18, 2021

गंगाशहर:19-20 जून को निशुल्क नेत्र जाँच शिविर युवा गौ सेवा समिति द्वारा

बीकानेर बुलेटिन




नई लाइन गंगाशहर स्थित सेन मंदिर में युवा गौ सेवा समिति द्वारा सेन मण्डल ट्रस्ट के सहयोग से क्षेत्र वासियों हेतु निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाएगा । समिति के अध्यक्ष धनपत मारु ने बताया की 19 व 20 जून को सुबह 8 से 12 बजे एवं शाम 3 से 7 बजे तक शिविर का आयोजन होगा जिसमें की आंखों से जुड़ी सभी प्रकार की जांचे निशुल्क की जाएगी । नेत्र विशेषज्ञ हेतराम कुमावत शिविर में अपनी सेवाएं देंगे । गौ सेवा समिति काफी समय गौ सेवा  एवं सामाजिक कार्यों निरन्तर अपना योगदान दे रही है और कुछ समय पहले गौमाता के लिए छप्पन भोग के अनूठे आयोजन से चर्चा में आई थी ।।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home