Monday, May 24, 2021

बीकानेर:"सेवा ही संगठन" के तहत हर बूथ पर होगा मास्क का वितरण

बीकानेर बुलेटिन



कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर और लॉकडाउन के समय को ध्यान में रखते हुए सेठ छगनमल जमना देवी डागा चेरिटेबल ट्रस्ट ,भीनासर के सौजन्य से और भाजपा गंगाशहर मण्डल के तत्वाधान में "11000 मास्क" वितरण किया जाएगा।  मास्क वितरण का कार्यक्रम भाजपा के "सेवा ही संगठन" के तहत मेरा बूथ कोरोना में सब से मजबूत अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है।

 भाजपा गंगाशहर मण्डल के महामंत्री शिखर चंद डागा ने बताया कि

भाजपा,गंगाशहर मण्डल के सभी बूथ अध्यक्षों को मास्क वितरित किये जाएंगे इस कार्यक्रम की शुरुआत आज हम सब के चहेते सांसद व केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने सांसद सेवा केंद्र के प्रांगण में  ट्रस्ट के शिखर चन्द डागा व गंगाशहर मण्डल के अध्यक्ष जेठमल जी नाहटा,महामंत्री प्रकाश मेघवाल, उपाध्यक्ष शिव जी बच्छ,रघुवीर प्रजापत की उपस्थिति  में बूथ अध्यक्ष मनीष जी बाफना व शिव शंकर जी उपाध्याय एसआर्ट को अपने बूथ हेतु मास्क भेंट करके कार्यक्रम का सुभारम्भ किया ।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनरामजी मेघवाल ने कहा कि सेठ श्री छगनमल मल जमना देवी डागा चेरिटेबल ट्रस्ट  गंगाशहर मण्डल के साथ गंगाशहर क्षेत्र में सैनेटाइज आदि  जो कार्य कर रहे है* वो सराहनीय व हालातों में बहुत ही जरूरी है ट्रस्ट के शिखर चन्द डागा ने कहा कि ट्रस्ट इस कोरोना काल में ऐसे कार्य निरंतर करता रहेगा ।
 

मण्डल अध्यक्ष जेठमल नाहटा ने बताया कि मास्क वितरण का कार्य 26 मई 2021 को जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह जी के नेतृत्व में सभी बूथ अध्यक्षों के माध्यम से संपन्न किया जाएगा।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home