बीकानेर:18+ टीकाकरण के लिये क्या आज रात करीब 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट खुलेगा
बीकानेर बुलेटिन
आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता से मिली सूचना के अनुसार सोमवार को 18+ (18 से 44 आयु वर्ग) वालो के लिए बीकानेर शहर की सभी यूपीएचसी, हॉस्पिटल्स में टीकाकरण के सेशन आयोजित किये जायेंगे वंही ग्रामीण क्षेत्रों में नापासर, श्रीडूंगरगढ़, मोमासर व देशनोक में भी 18+ के सेशन लगाये जायेंगे । ऐसे में आज रात करीब 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग ओपन होगी । वंही विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले में 45+ वालों के लिए वेक्सीनेशन के सेशन की संभावना कम ही बताई जा रही है जंहा तक एक्का दुक्का केंद्रों पर ही वेक्सीन की डोज लगेगी।
Labels: #बीकानेर


0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home