कोलायत व बज्जू में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा
बीकानेर बुलेटिन
ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को हुए नुकसान का आंकलन के दिए निर्देश
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने जिला कलक्टर को लिखा पत्र
बीकानेर, 21 अप्रैल। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोलायत तहसील व राजस्व तहसील बज्जू में हुई ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का शीघ्र अंाकलन कर प्रभावित लोगों को मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए है।
इस संबंध मंे उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने जिला कलक्टर को कहा कि 20 अपै्रल को विधानसभा क्षेत्र कोलायत की राजस्व तहसील बज्जू और कोलायत के सैंकड़ों गांवों में भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे कि इस क्षेत्र के किसानों की गेहूं की खड़ी फसल/काटी हुई फसल भी नष्ट हो गई तथा बड़ी संख्या में भेड़-बकरिया व अन्य पशुधन भी मरे तथा घायल हुए है। पेड़-पौधे भी बड़ी संख्या में नष्ट हुए है, जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी नुकसान हुआ हैं। उन्होंने तत्काल ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में हुए नुकसान का आंकलन करवाने तथा मृत पशुओं का पोस्टमार्टम करवाकर उचित मुआवजा दिए जाने की कार्यवाही करें ताकि किसानों को समय पर राहत मिल सके।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home