Friday, April 30, 2021

बीकानेर:जनरल स्टोर में मिले शराब के 19 कार्टून, जब्त कर सीज की दुकान

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 30 अप्रैल। पेमासर के एक जनरल स्टोर में शराब के 19 कार्टून मिलने के बाद इन्हें जब्त करते दुकान को आगामी आदेशों तक सीज कर दिया गया है।

उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पेमासर के कूकणा जनरल स्टोर के औचक निरीक्षण के दौरान यहां शराब के 19 कार्टून पाए गए। पुलिस थाने में इनकी जब्ती करवाकर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं दुकान को आगामी आदेशों तक के लिए सीज कर दिया गया। इसी प्रकार कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना पर जस्सूसर गेट के बाहर स्थित धर्माराम केशुराम किराणा स्टोर को भी सीज किया गया।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home