Wednesday, April 21, 2021

बीकानेर: विवाह समारोह में मिले 100 से अधिक मेहमान,पच्चीस हजार जुर्माना लगाया

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 21 अप्रैल। सहायक कलक्टर बिंदु खत्री के नेतृत्व में जॉइंट एनफोर्समेंट टीम ने कार्यवाही करते हुए जयपुर रोड स्थित ग्रीनलैंड हॉलीडे रिसोर्ट में हुए विवाह समारोह में 100 से अधिक लोग पाए जाने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
खत्री ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अधिकतम 50 मेहमानों की सीमा तय की गई है, लेकिन जेएनवी कॉलोनी निवासी पीरदान द्वारा विवाह आयोजन के लिए दी गई सूचना आधार पर जांच के दौरान मौके पर 100 से अधिक लोग पाए गए। इसके बाद उक्त कार्यवाही की गई।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home