Sunday, February 28, 2021

महरूम गोरी की याद मे हुई 6 छठी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

बीकानेर बुलेटिन



अतिथिगण द्वारा विजेता टीम को जीत की दी गई खिताब ट्रॉफी



बीकानेर।  बीकानेर शहर के बाबुलाल रेलवे फाटक पुलिया के समीप रेलवे वर्कशॉप के मुर्गा ग्राउण्ड पर रविवार को महरूम रेलवे क्रमचारी
मोहम्मद फारुख गोरी की याद मे खेली गयी क्रिकेट प्रतियोगिता का  समापन हुआ । इस दौरान विजेता टीम फाईनल मैच के कप्तान गणपत ओर उप विजेता टीम के कप्तानो को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ओर विशिष्ठ अतिथिगण द्वारा ट्राफी का वितरण किया गया।

प्रतियोगिता संयोजक फिरोज गोरी ने बताया की प्रतियोगिता का शुभांरभ पिछली 30 जनवरी को हुआ था। प्रतियोगिता में बीकानेर की विभिन्न टीमों ने राउंड के अनुसार मैच खेले। 

प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया।
 इस अवसर पर मुख्यअतिथि बीकानेर शहर काग्रेंस के
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल मजीद खोखर, विशिष्ठ अतिथि समाज सेवी ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, यूथ काग्रेंस नेता ओर पूर्व  देहात काग्रेंस यूथ अध्यक्ष आजम अली खां, तोला राम सिहाग, स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी ने विजेता टीम के खिलाडिय़ों को किया सम्मानित।


 इस अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान अतिथियों जिनमें हाजी मजीद खोखर,दिनेश सिंह भदौरिया ने टीम के खिलाड़ियों से क्रिकेट की बारिकियों पर चर्चा की और परिचय प्राप्त किया।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home