Friday, February 19, 2021

26 फरवरी को प्रतिष्ठानों को बंद रखने काआह्वान, जीएसटी अधिकारी कर रहे है दुर्व्यवहार

बीकानेर बुलेटिन




आज दिनांक 19/फरवरी 2021 को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में पिछले दिनों गुजरात में जीएसटी अधिकारियों द्वारा व्यापारियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार एवं सरकार द्वारा असीमित रूप से जीएसटी अधिकारियों को अधिकार के विरोध में एक मीटिंग का आयोजन किया गया इसमें व्यापारियों ने सरकार द्वारा जीएसटी अधिकारियों को अश्मित अधिकार देने को व्यापारियों के अहित में माना गया जीएसटी अधिकारी अपने असीमित अधिकारों का उपयोग करते हुए व्यापारियों को टेक्सलेट भरना रिटर्न लेट वरना मिसमैच आदि अन्य कई असीमित अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए व्यापारियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं एवं उनको परेशान किया जा रहा है इसके विरोध में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने कैट का समर्थन करते हुए 26 फरवरी को 2:00 बजे तक बीकानेर के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों को एवं औद्योगिक प्रतिष्ठान को बंद रखने का निवेदन किया गया आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रमेश जी पुरोहित ने की जो कि राजस्थान प्रदेश cat के महासचिव भी है अन्य सदस्यों में  उपाध्यक्ष हेतराम गॉड अनिल कुमार सोनी (झूमर सा) सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल  संगठन सचिव  ईश्वरचंद  बोथरा कोषाध्यक्ष मनोज सोलंकी अन्य सदस्यों में मक्खन लाल अग्रवाल विपिन मुसरफ सचिन भाटिया सतीश पुरोहित सुशील शर्मा गोविंद सिंह कच्छावा आदि सदस्यों ने भाग लिया।

         

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home