Monday, January 18, 2021

कलेक्टर मेहता ने किया स्कूलों का निरीक्षण,देखी व्यवस्था

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने आज शहर व गांव की कुछ स्कूलों का औचक निरीक्षण कर वहां पर कोविड-19 की पालना सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें बताया कि आप स्वयं को भी कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करनी है । जो नियम सरकार द्वारा बनाए गए हैं उनकी पालना करें। अपना स्वयं का ध्यान रखें। सेनेटाइजर साथ रखें और इनका उपयोग करें। कक्षा में विशेषकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। 

मेहता ने कोहरे के बीच निजी और सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यास कॉलोनी आरएसवी स्कूल को भी देखा। स्कूल के संस्थापक और प्राचार्य सुभाष स्वामी ने बताया कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जारी संपूर्ण गाइड लाइन की पालना स्कूल में की जा रही है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने उदासर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय के कक्षा कक्ष में विद्यार्थी कोविड 19 की गाइड लाइन की करते देखे गए।
इस दौरान क्लास में सेनेटाइजर रखे हुए थे। इसकी सराहना की गई। जिला कलक्टर ने छात्रों से कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना के लिए बनाए गए नियमों की जानकारी ली । सभी छात्रों ने एक एक कर कोरोना की गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी। जवाब सुन जिला कलक्टर ने छात्रों की हौसला अफजाई की।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home