बीकानेर। डांस आइकन सीजन-2 मै बीकानेर का प्रिंस खान का सिलेक्शन होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देने का तांता लगा है। जल्दी देख पाएंगे ए बिग टीवी रियलिटी शो टीवी चैनल पर प्रसारित प्रिंस का डांस।
प्रिंस खान का हौसला अफजाई करने के लिए बीकानेर फोटोग्राफर ने दी प्रिंस खान को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं जिसमे सोहेब अहमद , फरदिन आदिल राजा, शोएब खान, कमल हुसैन, नीतू तालिब, हासन, तहसीन मौसीन, पवन गोपाल ,सुल्तान, रामप्रताप पानेचा, सुनील धीर, विजय कुमार बोडा, मनोज सोलंकी,अशोक कुलरिया, शाबीर एडिटियर, सैफू ,अनुराग,विशाल, हेमु, जावेद,अजीम,शादाब, रणवीर,जयवीर, विकर्म,गणेश,शिवराज,सुनील शर्मा, हनी फोटोग्राफर एसोसिएशन बीकानेर पूरी टीम ने प्रिंस खान के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।