बीकानेर, 14 दिसम्बर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 6 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं।
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अनूप रावत ने बताया कि दम्माणी धर्मशाला के पास मेडिकल कॉलेज रोड स्थित दिव्यांशु मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 19 से 20 दिसम्बर (2 दिन) के लिए, पलाना स्थित श्री जय हनुमान मेडिकल स्टोर, केजी कॉम्प्लेक्स के सामने रानी बाजार स्थित श्री भगवती फार्मा, भूट्टों के चौराहे के पास इंदिरा कॉलोनी स्थित संध्या मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, शर्मा कॉलोनी रानी बाजार स्थित श्री देव मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 15 से 21 दिसम्बर (7 दिन) के लिए तथा सिद्ध आश्रम सादुल कॉलोनी स्थित एस. एस. फार्मा डिसटीब्यूटर्स का अनुज्ञापत्र 19 से 26 दिसंबर (7 दिन) के लिए निलंबित कर दिया गया हैं।