बीकानेर। पुत्रवधू द्वारा ससुराल से हजारों रूपए और आभूषण चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोतवाली थाने में मदीना मस्जिद के पीछे रहने वाले जन्नत बानो ने जायदा बानो पत्नी इब्राहिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 6 जुन 2022 सुबह की है।
इस सम्बंध में प्रार्थियो ने बताया कि आरेापी उसकी पुत्रवधू है। उक्त समय में आरोपी ेन उसके घर से करीब तीस हजार रूपए ओर सोने-चांदी के सामान चोरी करके ले गयी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।