धोखाधड़ी कर पैसे और सोना ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोतवाली थाने में सोनारो की गुवाड़ निवासी परमेश्वरलाल सोनी ने कैलाश सोनी, इन्द्रचंद सोनी, सुनील सोनी, बसंत सोनी, विकास सोनी, तारा सोनी निवासी बी सेठिया गली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना परिवादी के मकान सुनारो की गुवाड़ में 26 जुन 2022 की है। परिवादी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर उसके घर पर पहुंचे और जरूरत का बहाना बनाकर सामान ले गए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी पास से करीब 178 ग्राम सोना और एक लाख रूपए नगद ले गए। आरोपियों ने कुछ समय बाद पैसे वापस देने की बात कहीं लेकिन कई मर्तबा कहने के बाद भी वापस नहीं दिए और अंत में देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।