बीकानेर, 25 मई। गोरधन दास मोहता चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 18 से 45 आयु वर्ग के युवाओं के टीकाकरण के लिए 25 हजार रूपये का चैक ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला को मंगलवार को सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज परिसर में सौंपा गया।
इस दौरान डाॅ. कल्ला ने कहा कि सरकार की मंशा है कि टीकाकरण से कोई भी वंचित नहीं रहे। इसके मद्देनजर सरकार द्वारा युवाओं के निःशुल्क टीकाकरण के लिए 3 हजार करोड़ रूपये के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया है। सरकार के इस कार्य में सहयोग के लिए अनेक संस्थाएं आगे आ रही हैं। यह राशि 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं के टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा खुलवाए गए वैक्सीनेशन डेडिकेटेड बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी।
इस अवसर पर गोरधन दास मोहता चेरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्था योगेश पुरोहित, विनोद जोशी, गिरीराज खेरीवाल, गौरीशंकर जाजड़ा, किशनलाल गेदर आदि मौजूद रहे।