बीकानेर:कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस बना जानलेवा एक और मौत
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर@ ब्लैक फंगस से 1 और मौत,बीकानेर के PBM में हुई अब तक 3 मौतें,वहीं 18 मरीज अभी तक हुए चिन्हित, अधीक्षक डॉ.परमेन्द्र सिरोही कर रहे मॉनिटरिंग,डॉ.गौरव गुप्ता ने दी जानकारी। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर ब्लैक फंगस से पीडि़त एक ओर रोगी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रभारी डॉ गौरव गुप्ता ने बताया कि सूरतगढ़ निवासी कालूराम ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस समय 18 मरीज ब्लैक फंगस से चिन्हित हो चुके है। गौरतलब रहे कि इससे पहले चूरू जिले की भंवरीदेवी (60)और एक गंगानगर निवासी की मौत हो चुकी है।
Labels: #बीकानेर


0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home