गैस सिलेंडर फटने से 3 लोगो की मौत, मुख्यमंत्री ने संवेदनाएं जताई

0
बीकानेर बुलेटिन




जिले के मीठाराम जी का खेड़ा क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. जहां आज अल सुबह एक गैस सिलेंडर फटने से गृहस्वामी सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि परिवार के 4 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए उदयपुर रैफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर के लीक होने के बाद उसमें ब्लास्ट हुआ और मकान की छत एकाएक ढह गई.


अचानक हुए इस हादसे में गृह स्वामी पुरुषोत्तम भांबी, मां सजनी और पत्नी जमुना देवी दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कमरे में सो रहे परिवार के सदस्य जयदीप, भूमि, उमेश और सूरज गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए उदयपुर रैफर किया गया है. सूचना मिलते ही डिप्टी एसपी मुख्यालय मनीष शर्मा, सदर और कोतवाली थाना पुलिस पहुंची मौके पर पहुंच गई. वहीं नगर परिषद की दमकल से आग पर काबू पाया गया.

मुख्यमंत्री ने 
मीठा रामजी का खेड़ा गांव(चित्तौड़गढ़) में घर में हुए सिलेंडर विस्फोट से 3 व्यक्तियों की मृत्यु दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण है।मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं,ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें,दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।घायलों के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की कामना है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*