ऑवर फॉर नेशन द्वारा आज म्यूजियम सर्किल स्थित वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ पर स्वाच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्वच्छता अभियान से जुड़े लोगों ने वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ में साफ सफाई की और आमजन को गंदगी ना फैलाने के लिए जागरूक किया। कोरोना काल के बाद यह लगातार 11वां सप्ताह है जब ऑवर फॉर नेशन के तहत कार्य किया गया। इस दौरान ऑवर फॉर नेशन से जुड़ी ऋतु शर्मा ने बताया कि हम लम्बे समय से इस अभियान से जुड़े है और देश हित में अपना कुछ कर्तव्य कर रहे हैं। शर्मा ने बताया कि अगर हर कोई सप्ताह में एक घंटा देशहित के लिए देना शुरू कर दे तो हम अपने सपनों का भारत बना सकता हैं। शर्मा ने बताया कि कोरोना काल के बाद से हमारा यह लगातार 11वां सप्ताह है जब हम स्वच्छता अभियान के लिए कार्य कर रहे हैं।
वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ पर ऑवर फॉर नेशन टीम ने चलाया स्वच्छता अभियान
February 21, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags