व्यास के प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद प्रथम बार बीकानेर आने पर हुवा अभिनंन्दन

0
बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान स्टेट स्टेनोग्राफर्स संघ, बीकानेर द्वारा आज दिनांक 07.02.2021 को स्टेट स्टेनोग्राफर्स संघ के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र व्यास का बीकानेर पधारने पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में बीकानेर के विभिन्न विभागों, विश्वविद्यालयों, के स्टेनोग्राफर्स, निजी सहायक,अतिरिक्त निजी सचिव, निजी सचिव स्तर के कार्मिक ने श्री व्यास के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नन्दकिशोर पुरोहित द्वारा की गयी। विशिष्ट अतिथि श्री लक्ष्मण आचार्य, श्री गणेश व्यास व श्री सुरेश व्यास थे। संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र व्यास  ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी कार्मिकों को आश्वस्त किया कि वे। स्टेनोग्राफर्स संवर्ग की समस्याओं पदनाम परिवर्तन, पदोन्नति के पांच अवसर सृजन, जिला व सम्भाग स्तर पर पदोन्नति के अवसर प्रदान करने, नई भर्ती कराने, के
निराकरण हेतु जयपुर में नियमित सतत् प्रयास किया जावेगा और बीकानेर के कर्मचारियों की समस्याओं हेतु हमेशा उपलब्ध रहेंगे व सहयोग प्रदान करेंगे तथा पूरे प्रदेश में संघ को नवगठित किया जावेगा।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्र घनश्याम स्वामी ने श्री व्यास का सम्मान किया एवं बीकानेर जिला इकाई द्वारा किये गये संगठनात्मक क्रिया-कलापों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। अभिनन्दन समारोह में श्री पवन गहलोत, दिनेश मदान, सुरेन्द्र श्रीमाली, अजय खत्री, राजेन्द्र सोनी, प्रमोद मोदी, कैलाश आचार्य, अशोक स्वामी, शिवकुमार व्यास,अशोक माली, रमेश देवड़ा, राकेश शर्मा, प्रदीप बैद, नारायण सिंह, विजय शंकर आचार्य, सुनील शर्मा, नन्दलाल स्वामी, जगदीश पुरी, चन्द्रशेखर स्वामी, रामप्रकाश शर्मा ने स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन श्री अर्जुन नाथ सिद्ध, सचिव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कोरोना काल के दौरान संवर्ग के दिवंगत हुवे साथियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रृंद्वाजली दी गयी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*