राजस्थान के विधायकों के लिए आलीशान फ्लैट बना रही गहलोत सरकार

0
बीकानेर बुलेटिन



जयपुर. राजस्थान सरकार विधायकों के लिए जयपुर में आलीशान फ्लैट तैयार करवा रही है. जयपुर में विधायकों के लिए 160 फ्लैट बनाए जा रहे हैं. जिसकी कुल लागत लगभग 265 करोड़ है. इस आलीशान इमारत को विधानसभा भवन के नजदीक ही बनाया जा रहा है. आठ मंजिले इस इमारत की ऊंचाई 28 मीटर होगी.

जानकारी के अनुसार यहां पर लगभग 176 फ्लैट बनने वाले थे लेकिन सेंट्रल लॉन के क्षेत्रफल पर कोई असर ना पड़े इस लिए यहां बनने वाले फ्लैट्स की संख्या को घटाकर 160 कर दिया गया. आलीशान इमारत के सामने सेंट्रल लॉन को बड़ी ही खूबसूरती से बनाया जाएगा जो 36 हजार वर्ग फीट एरिया में फैला होगा. 

विधायकों के लिए बनने वाला यह फ्लैट सभी आधुनिक सेवाओं से लैस होगा. यहां स्वीमिंग पुल, गेस्ट हाउस, क्लब हाउस, इंडोर और आउट डोर गेम्स, मीडिंग हाउस जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

हर फ्लैट में चार बेडरूम एक ड्राइंग रूम, डाइनिंग हाल, किचन और घर में काम करने वाले स्टाफ के लिए एक कमरा मौजूद होगा. फिल्हाल इस जगह पर बने हुए पुराने आवास को तोड़ने जगह की सफाई और बेरिकेडिंग का काम किया जा रहा है.

इस प्रोजेक्ट के बनने में काफी समय लगेगा. बता दें कि इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए बोर्ड की तरफ से बिल्डिंग निर्माण के टेंडर को पास कर दिया गया है. जल्दी ही इस प्रोजेक्ट से जुड़े कार्यादेश फर्म को दे दिए जाएंगे जिसके बाद इस बिल्डिंग के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.

दिल्ली में संसद भवन के निर्माण का काम शुरू होने वाला है. इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर पास करा दिया गया है. हैरत की बात यह है कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में बन रहे संसद भवन के निर्माण पर आपत्ति जता रही है. वहीं राजस्थान में 265 करोड़ की लागत पर विधायकों के लिए बनने वाले फ्लैट से इन्हें कोई मसला नहीं है.



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*